Sunday, July 26, 2020

तीसरे दिन का खेल शुरू; पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 6 पर 137 रन से आगे खेलना शुरू किया, जेसन होल्डर और शेन डाउरिच क्रीज पर July 26, 2020 at 12:02AM

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में 3 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 137 रन से आगे खेलना शुरु किया। टीम के कप्तान जेसन होल्डर और शेन डाउरिच क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड टीम पहली पारी में 369 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

विंडीज के शाई होप (17) और शैमराह ब्रूक्स (4) को जेम्स एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। जर्मेन ब्लैकवुड 26 रन बनाकर क्रिस वोक्स की बॉल पर बोल्ड हो गए। इससे पहले जॉन कैम्पबेल 32 रन बनाकर ऑर्चर की बॉल पर आउट हुए। उनका कैच रोरी बर्न्स ने लिया। इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रैग ब्रैथवेट को 1 रन पर जो रूट के हाथों कैच आउट कराया।

इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप ने 91, जोस बटलर ने 67, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 62 और रोरी बर्न्स ने 57 रन की पारी खेली। ब्रॉड के टेस्ट करियर की यह 13वीं फिफ्टी थी। उन्होंने बेस के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 76 रन की जरूरी पार्टनरशिप भी की थी।

जेम्स एंडरसन (दाएं) विंडीज के खिलाफ 87 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज।

जेम्स एंडरसन ने होप और ब्रूक्स के विकेट लेकर एक रिकॉर्ड कामय कर दिया। वे विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 87 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले फ्रेड ट्रूमन ने 86 विकेट लिए थे।

रोच ने 4 और गेब्रियल ने 2 विकेट लिए

इंग्लैंड के पोप और बटलर ने सीरीज में अपनी पहली फिफ्टी लगाई है। उनके बीच 5वें विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने 4 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल और रोस्टन चेज को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट जेसन होल्डर ने लिया।

रोच 200 विकेट लेने वाले विंडीज के 9वें गेंदबाज बने

केमार रोच ने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले विंडीज के 9वें गेंदबाज बन गए हैं। विंडीज के लिए कर्टनी वॉल्श ने सबसे ज्यादा 519 विकेट लिए हैं। रोच सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले विंडीज के 7वें गेंदबाज हैं। इस मामले में मेल्कम मार्शल टॉप पर हैं, जिन्होंने 42 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।

साथ ही रोच 26 साल में पहली बार 200 टेस्ट विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 1994 में विंडीज के कर्टली एम्ब्रोज ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट में 200वां विकेट लिया था।

ब्रॉड सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले 5वें इंग्लिश बल्लेबाज

ब्रॉड सबसे कम बॉल (33) पर फिफ्टी लगाने वाले इंग्लैंड के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए इयान बॉथम सबसे कम 28 बॉल पर फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। यह उपलब्धि उन्होंने दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ हासिल की थी। वर्ल्ड में सबसे कम बॉल पर पाकिस्तान के मिसबाह उल हक ने अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आबुधाबी टेस्ट में 21 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी।

खिलाड़ी बॉल किसके खिलाफ कहां कब
इयान बॉथम 28 भारत दिल्ली 1981-82
इयान बॉथम 32 न्यूजीलैंड ओवल 1986
एलन लैंब 33 न्यूजीलैंड ऑकलैंड 1991-92
एंड्रयू फ्लिंटॉफ 33 न्यूजीलैंड वेलिंगटन 2001-02
स्टुअर्ट ब्रॉड 33 वेस्टइंडीज मैनचेस्टर 2020

घर में विंडीज के खिलाफ 5वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टरनशिप

मैच में ओली और बटलर ने 5वें विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की। विंडीज के खिलाफ घर में यह इंग्लैंड के लिए 5वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले इयान बेल और पॉल कोलिंगवुड ने 2007 में 144 रन की पार्टनरशिप की थी।

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर

कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।

दोनों टीमें
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।
वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शाई होप, शैमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विंडीज के शाई होप (17) और शैमराह ब्रूक्स (4) को जेम्स एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। स्टुअर्ट ब्रॉड (बाएं) को भी 2 विकेट मिले।

No comments:

Post a Comment