Sunday, July 26, 2020

AO: बायो-सिक्योर माहौल, दर्शक भी होंगे कम July 26, 2020 at 12:32AM

मेलबर्नसाल के पहले ग्रैंडस्लैम के आयोजकों ने जैव सुरक्षित माहौल (बायो-सिक्योर) में कम दर्शकों के साथ 2021 टूर्नमेंट की मेजबानी करने की योजना बनाई है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टीले ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2021 के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के लिए जरूरी योजना बनाने में मदद के लिए यूएस ओपन और स्थगित फ्रेंच ओपन के आयोजन को करीब से देखेंगे। टीले ने कहा कि जनवरी में होने वाले टूर्नमेंट का खाका पहले ही तैयार कर लिया गया है। सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) के नियमों के कारण दर्शकों के बैठने की क्षमता में कमी आएगी जबकि खिलाड़ी जैव-सुरक्षित ‘माहौल’ में रहेंगे और विदेशी दर्शकों को अनुमति नहीं होगी। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हमने कई विकल्पों के साथ जाने का इस सप्ताह फैसला किया है। पिछले साल रेकॉर्ड 8,21,000 संख्या में दर्शक आए थे जो अगले टूर्नमेंट में नहीं हो पाएगा। मेलबर्न और विक्टोरिया राज्य के दर्शकों को अनुमति होगी। अगर सीमा से प्रतिबंध हट गया तो शायद न्यूजीलैंड के दर्शकों को छूट दी जा सकती है।’ टीले ने कहा, ‘अगर स्थिति में सुधार होता है और यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन का आयोजन अच्छी तरह से होता है तो इसका सकारात्मक असर होगा और इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।’

No comments:

Post a Comment