Sunday, July 26, 2020

IPL: बाकी टीमों से पहले UAE पहुंचेंगे धोनी July 25, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण स्थगित हुआ आईपीएल () आखिरकार यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नमेंट में तीन बार की चैंपियन और पिछले सीजन की उपविजेता (CSK) इस बार अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। खबर है कि टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनके खिलाड़ी यूएई में लीग की बाकी टीमों पहले ही यहां पहुंच जाएंगे। ताकि खिलाड़ी यहां के माहौल के हिसाब से अभ्यस्त हो जाएं और लंबे समय से ब्रेक पर रहे खिलाड़ी यहां जमकर अभ्यास कर सकें। गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ऐंड कंपनी (धोनी और उनकी टीम) अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही यूएई लैंड कर जाएगी, जबकि इस लीग के बाकी 7 फ्रैंचाइजियां अगस्त के तीसरे सप्ताह में यहां एंट्री करेंगी। सीएसके टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनके खिलाड़ी कोविड-1 9 (Covid- 19) महामारी के कारण लंबे समय से घर पर हैं और वह उन्हें इतने लंबे ब्रैक के बाद क्रिकेट से तालमेल बैठाने में कुछ समय चाहिए। इस टीम में सबसे ज्यादा फोकस एमएस धोनी पर होगा। धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर रहे हैं। वह मार्च में इस लीग की शुरुआत के साथ वापसी करने वाले थे और उन्होंने तब सीएसके द्वारा आयोजित कैंप में भी हिस्सा लिया था लेकिन कोविड- 19 के कारण इस लीग को तब स्थगित करना पड़ा था। इस लीग की शुरुआत और फाइनल मैच की तारीख भले घोषिक कर दी गई हैं लेकिन अभी तक टूर्नमेंट का पूरा शेड्यूल बाहर नहीं आया है। न ही यह मालूम है कि पहला मैच किन दो टीमों के बीच शुरू होगा। हालांकि इस बात की पूरी उम्मीदें हैं कि इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) पिछली बार की उपविजेता रही चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) से भिड़कर ही इस लीग की शुरुआत होगी। चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम में धोनी के अलावा, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, केदार जाधव, दीपक चाहर, पीयूष चावला और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment