Monday, June 15, 2020

फुटबॉलर की अपील, बच्चों को फ्री मिलता रहे खाना June 15, 2020 at 12:24AM

मैनचेस्टरइंग्लैंड के फुटबॉलर ने इंग्लैंड की सरकार से छुट्टियों में भी गरीब तबके के बच्चों को मुफ्त में खाना देने की योजना को जारी रखने की गुजारिश की है। कोरोना वायरस के कारण जब मार्च में स्कूल बंद हुए थे, तब बच्चों को खाने के भत्ते के रूप में 15 पाउंड (1400 रुपये से ज्यादा) दिए जाते थे ताकि वे खाना खरीद कर खा सकें। मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस स्ट्राइकर ने संसद सदस्यों को पत्र लिख कर इस योजना के अगले महीने खत्म होने पर चिंता जताई। रशफोर्ड ने कहा, ‘सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए ‘जो कुछ भी’ का तरीका अपनाया है - मैं आप से अनुरोध करता हूं कि बच्चों के लिए उसी संवेदनशील तरीके को जारी रखें।’ पढ़ें, 22 साल के फुटबॉलर ने अपने इस लेटर को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘खाने के वाउचर को खत्म करने की अपनी योजना पर फिर से विचार करने की गुजारिश करूंगा और गर्मी की छुट्टियों में इसे जारी रखने की अपील करता हूं। यह 2020 का इंग्लैंड है और इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है।’

No comments:

Post a Comment