Monday, June 15, 2020

अगरकर ने कहा- कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है, तो खिलाड़ी को सीरीज में लार का इस्तेमाल करने देना चाहिए June 15, 2020 at 03:53PM

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने कहा कि लार पर बैन अच्छा फैसला है। लेकिन यदि खिलाड़ी किसी सीरीज के पहले कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया जाता है तो उसे लार के इस्तेमाल की अनुमति मिलनी चाहिए। पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने लार के उपयोग पर अंतरिम तौर पर बैन लगाया है।

मेडिकल अधिकारी भी यही कहेंगे: आगरकर
आगरकर ने कहा कि मेडिकल फील्ड के अधिकारी से बात की जाए तो वे यही बात कहेंगे। मौजूदा स्थिति के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। हमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि खेल पहले से ही बल्लेबाजों के पक्ष में है। लार के बैन से गेंदबाज बिल्कुल ही बेअसर हो जाएंगे।

राहुल युवा खिलाड़ियों में सबसे टैलेंटेड: स्मिथ
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि मौजूदा समय में रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे अच्छे फील्डर हैं। वहीं लोकेश राहुल को स्मिथ ने युवा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टैलेंटेड माना। स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘आईपीएल को हराना आसान नहीं। टूर्नामेंट में पूरी दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजीत आगरकर ने कहा- मेडिकल फील्ड के अधिकारी से बात की जाए तो वे भी लार के इस्तेमाल करने देने की बात ही कहेंगे। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment