Monday, June 15, 2020

बाबर की यह खूबी कोहली पर पड़ती है भारी: सकलैन मुश्ताक June 15, 2020 at 06:35PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर और पीसीबी के नवनियुक्त हेड ऑफ इंटरनैशनल प्लेयर डेवलमेंट () ने () और () की तुलना पर अपनी राय रखी है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में सकलैन ने कहा कि बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि चूंकि कोहली को अधिक अनुभव है इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों में तुलना करना सही नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बाबर आजम की 'शांति' उन्हें 'आक्रामक' कोहली से आगे करती है। आजम ने कहा, 'कोहली अधिक आक्रामक हैं वहीं बाबर शांत हैं। बाबर का शांत रवैया उन्हें कोहली से बढ़त देता है। स्पोर्ट्स साइंस हमें बताता है कि या तो आक्रामक लोग कामयाब होते हैं या फिर वे जो शांत रहते हैं। इन दोनों के बीच रहने वाले लोग कामयाब नहीं हो पाते। और अगर अधिक उत्तेजित और शांत रहने वाले व्यक्ति में मुकाबला हो तो शांतचित के जीतने की उम्मीद अधिक होती है।' मुश्ताक ने कहा, 'लेकिन बाबर और कोहली की तुलना करना सही नहीं है चूंकि भारतीय कप्ता काफी लंबे समय से सारी दुनिया में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों के पास अच्छी तकनीक है, दोनों रन बना रहे हैं, दोनों की रणनीति बहुत मजबूत है। मैं फिजिकल फिटनेस को लेकर पूरी तरह नहीं जानता लेकिन कोहली अधिक मजबूत नजर आते हैं। बाबर भी पतले और फिट नजर आते हैं लेकिन ऐसा कब तक होगा यह आप नहीं जानते।' हाल ही में एक इंटरव्यू में सकलैन ने कोहली के विकेट को 11 विकेटों के बराबर बताया था। उन्होंने कहा था, 'यह एक नहीं है, यह 11 है। मैं मोईन अली और आदिल रशीद को यही कहा करता था कि कोहली का विकेट पूरी भारतीय टीम का विकेट है। वह अकेला 11 के बराबर है, तुम्हें उसे इसी हिसाब से देखना होगा।'

No comments:

Post a Comment