Tuesday, April 14, 2020

पीसीबी ने सरकार से कहा- मैच फिक्सिंग के खिलाफ कानून बने, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके April 14, 2020 at 07:28PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इमरान खान की सरकार से मैच फिक्सिंग औरस्पॉट फिक्सिंग के खिलाफ सख्त आपराधिक कानून बनाने की मांग की है। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि इस कानून के बनने से खिलाड़ियों में डर बैठेगा। साथ ही अपराधियों को सजा भी दिलाई जा सकेगी। पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आए हैं। इनमें कुछ पूर्व टेस्ट कप्तान सलीम मलिक, दानिश कनेरिया, सलमान बट्ट, मो. आसिफ, मो. आमिर और शर्जील खान जैसे उदाहरण हैं।

एहसान मनी ने कहा, ‘‘आज के समय में हमारे पास ऐसी कोई अथॉरिटी या कानून नहीं है, जिसकी मदद से हम गवाहों को बुलाकर, बैंक खाते जांच कर या अन्य तरीकों से जांच कर सकें। मैं पहले ही सरकार को इसके (कानून बनाने) बारे में कह चुका हूं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे देशों में इसके लिए अलग से कानून बना हुआ है। इन देशों के कानून के मुताबिक, स्पॉट या मैच फिक्सिंग को अपराध माना गया है।’’

किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहा: मनी
मनी ने कहा, ‘‘हम सभी देशों की कानूनी प्रक्रिया के बारे में गहनता से अध्यन कर रहे हैं। हम भी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट में भ्रष्टाचार या आपराधिक कानून बनाया जाए, ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिला सकें। मैं किसी व्यक्ति विशेष को लेकर यह बात नहीं कह रहा हूं, लेकिन अभी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना प्रतिबंध पूरा कर लिया है और रिहेब में हैं। साथ ही वे क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। इन सभी पर यह कानून लागू होगा।’’

रमीज और मियांदाद ने टिप्पणी की
हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा और जावेद मियांदाद ने भी पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। रमीज ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘मेरा उस वक्त खून खोल गया था, जब मैंने देखा कि तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध के बाद टीम में वापस ले लिया गया।’’ वहीं, मियांदाद ने मैच फिक्सर की तुलना हत्यारे से की थी। उन्होंने कहा था कि मैच फिक्सर को फांसी की सजा देनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आए हैं। इनमें कुछ पूर्व टेस्ट कप्तान सलीम मलिक, दानिश कनेरिया, सलमान बट्ट, मो. आसिफ, मो. आमिर और शर्जील खान जैसे उदाहरण हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment