Tuesday, April 14, 2020

कोरोनावायरस एक तरह से बॉलिंग मशीन है: पठान April 14, 2020 at 06:29PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ने कोरोनावायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच लोगों से घरों में ही रहने की अपील की और इसके लिए क्रिकेट की भाषा का सहारा लिया। पठान ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोरोनावायरस एक तरह से बॉलिंग मशीन है और गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर लगातार फेंका जा रहा है। जबतक हम बाहर जाती हुई गेंद को नहीं छेड़ेंगे तब तक हम लोग बचे रहेंगे और अपना विकेट बचाने में कामयाब रहेंगे। साथ ही अपने देश के लिए इस टेस्ट मैच को बचा लेंगे। घरों में ही रहिए। लॉकडाउन।’ कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का आदेश दिया है। इससे पहले देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू था लेकिन देश में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के कारण लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया गया है।

No comments:

Post a Comment