Tuesday, April 14, 2020

टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए यह है नासिर हुसैन का प्लान April 13, 2020 at 09:17PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को तभी बचाया जा सकता है जब गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले ज्यादा फायदा हो। साथ ही पहली पारी का स्कोर 300 रन के आसपास बनें। हुसैन मानते हैं कि पहली पारी में पिच से गेंदबाजों को अधिक मदद मिलनी चाहिए उनका मानना है कि इससे टेस्ट क्रिकेट का स्वरूप बदलने में मदद मिलेगी। आधिकारिक प्रसारणकर्ता के साथ बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा, 'एक महत्वपूर्ण बात जिस पर मैं ध्यान दिलाना चाहूंगा कि अगर पिचें वैसी सपाट होंगी जैसी कि कुछ साल पहले क्रैम्ब्रिज में थीं जिस पर जेम्स एंडरसन ने करीब 600 गेंद खेलकर 90 रन बनाए थे। ऐसी पिचों पर खेल बोरिंग और पुराना लगने लगता है।' उन्होंने कहा, 'ऐसे दिन टेस्ट क्रिकेट से जाने चाहिए। असल में खेल में रोमांच के लिए आपको पहली पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने हों, पिच पर गेंद थोड़ी ज्यादा हावी हो। यह सब दर्शकों के लिए भी रोमांचक रहता है। यह दर्शकों को उनके टिकट का पूरा पैसा वसूल करा देता है और इंग्लैंड में वैसे भी टेस्ट मैच के टिकट सस्ते नहीं हैं।'

No comments:

Post a Comment