Tuesday, April 14, 2020

लायन ने विराट की तारीफ में कही बड़ी बात April 13, 2020 at 10:20PM

मेलबर्न कोरोना वायरस वैश्विक महामाकरी के कारण दुनियाभर में खेल गतिविधियां बंद हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सोच रहे हैं कि बिना दर्शकों के मैदान में कैसा प्रदर्शन करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस साल के अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। और ऐसा माना जा रहा है कि कोविड-19 के असर के चलते शायद इस सीरीज को दर्शकों के बिना खाली मैदान में ही खेला जाए। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ने मंगलवार को कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली उस समय कैसा प्रदर्शन करते हैं जब मैदान में दर्शकों का समर्थन उन्हें नहीं मिल रहा होगा। लायन ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, 'वह शायद किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं। लेकिन मैं उस दिन मिशेल स्टार्क से बात कर रहा था और हम यही चर्चा कर रहे थे कि जब मैदान पर दर्शक नहीं होंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली कैसे उससे तालमेल बैठाएंगे।' उन्होंने कहा, 'यह थोड़ा अलग होगा लेकिन कोहली एक सुपरस्टार हैं। वह हर हालात में खुद को ढाल लेंगे।' 2018-19 में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी थी। उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर और स्मिथ शामिल नहीं थे। लेकिन इस बार ये दोनों खिलाड़ी कंगारू टीम के साथ होंगे ऐसे में इस सीरीज के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। लायन ने कहा, 'मैं इस बात को लेकर काफी रोमांचित हूं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलने आ रही है। यह एशेज के समान ही हमारे लिए बहुत बड़ी सीरीज है। वह क्रिकेट की दुनिया के पावर हाउस हैं। उनकी टीम में शानदार खिलाड़ी हैं। दर्शकों के सामने या उनके बिना खेलना हमारे हाथ में नहीं है, हम दुनियाभर में मौजूद शानदार स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर अमल करेंगे।'

No comments:

Post a Comment