Tuesday, April 14, 2020

गांगुली ने याद किया 2001, बोले क्या जीत थी! April 14, 2020 at 07:09PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष ने 2001 मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहसाकि जीत को याद किया है। एक यूजर ने 2001 टेस्ट में जीत के लम्हे को शेयर किया था। इस पर गांगुली ने कॉमेंट किया, 'क्या जीत थी!' उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 171 रन से हराया था। भारतीय टीम फॉलोऑन के बाद जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम बनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। स्टीव वॉ ने शानदार सेंचुरी लगाई थी। हालांकि भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सात विकेट लेकर कमाल कर दिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हैटट्रिक भी ली थी। वह टेस्ट मैच में तिकड़ी लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज थे। भारत पहली पारी में सिर्फ 171 रन पर आउट हो गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोऑन दिया था। सौरभ गांगुली की टीम ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की थी। 115 रन पर उसके तीन विकेट गिरे थे। गांगुली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 232 रन था। राहुल द्रविड़ क्रीज पर वीवीएस लक्ष्मण का साथ देने आए। अगले 104 ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहे। इन दोनों ने 376 रन की साझेदारी की और भारतीय टीम को मैच में वापसी दिला दी। द्रविड़ ने 180 और लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया हालांकि ऑस्ट्रेलिया 212 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 171 रन से मैच जीत लिया। हरभजन ने दूसरी पारी में भी शानदार खेल दिखाया और छह विकेट लिए। इसके साथ ही स्टीव वॉ का 16 टेस्ट मैचों से जीत का सिलसिला थम गया।

No comments:

Post a Comment