Saturday, February 29, 2020

भारत की टेस्ट टीम को नहीं मान सकते महान: वॉन February 29, 2020 at 05:03AM

नई दिल्ली भारतीय बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड की पिचों पर खराब प्रदर्शन शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी जारी रहा। टीम इंडिया के इस लचर प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को महान टीम बनना है तो उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा। वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यूजीलैंड ने भारत को एक पाठ पढ़ा दिया है। वॉन ने अपने ट्विटर हैडंल पर लिखा, 'न्यूजीलैंड, भारत को सीख दे रही है कि उन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है जहां गेंद हवा में लहरती है... अगर भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में जीतना शुरू नहीं करता है तो वह महान टीम नहीं माना जा सकता।' मैच के पहले दिन भारतीय टीम 242 रनों पर ढेर हो गई। भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में भी पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के अर्धशतकों का अहम योगदान रहा। पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे थे। टीम के कप्तान का रनों का सूखा बदस्तूर जारी है। इस मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया तीन बल्लेबाजों की महत्वपूर्ण पारियों के बाद भी दो सत्र से थोड़ा ही अधिक खेल पाई। इन्हीं कंडिशंस ने कीवी ओपनर्स में दिन के अंतिम सत्र में बचा हुआ खेल खेला, तो उन्होंने (टॉम लाथम और टॉम ब्लंडन) ने बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए।

No comments:

Post a Comment