Friday, February 28, 2020

India vs New Zealand: टॉम लाथम के इस शानदार कैच ने किया पृथ्वी साव को आउट February 28, 2020 at 05:47PM

क्राइस्टचर्च ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन हाफ सेंचुरी लगाई। वह सेट नजर आ रहे थे जब टॉम लाथम ने दूसरी स्लिप में उनका शानदार कैच लपका। साव ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी और आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने काइल जेमिसन की गेंद पर ड्राइव खेलने की कोशिश की गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े टॉम लाथम ने एक हाथ से शानदार कैच लपका। साव ने 64 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। साव ने तेज-तर्रार फिफ्टी लगाई लेकिन भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज लंच तक 85 के स्कोर पर पविलियन लौट गए थे। देखें स्कोरकार्ड- बारिश के कारण मैच की शुरुआत देर से हुई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हेगली ओवल की ग्रीन विकेट पर विलियमसन पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। कीवी टीम ने वेलिंग्टन टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। ट्रेंट बोल्ट ने मयंक अग्रवाल को आउट कर अपनी टीम को पहली कामयाबी दिलाई। उन्होंने सात रन बनाए। तब भारत का स्कोर 30 रन था। हालांकि साव ने आक्रामक पारी जारी रखी। 20 वर्षीय इस खिलाड़ी ने सिर्फ 61 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशथक पूरा किया।

No comments:

Post a Comment