Friday, February 28, 2020

चीन के तैराक सुन यांग पर लगा 8 साल का बैन February 28, 2020 at 12:01AM

नई दिल्लीचीन के कई बार के ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन तैराक को खेल पंचाट (कैस) ने डोपिंग को स्वीकार करने के लिए 8 साल के लिए बैन कर दिया गया है। स्विमिंग की गवर्निंग बॉडी फिना फिना ने उनपर डोपिंग के आरोपों को हटाया था जिसके खिलाफ विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ने अपील की जिसे खेल पंचाट ने बरकरार रखा। इस फैसले के बाद सुन को टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में 200 मीटर फ्रीस्टाइल खिताब का बचाव करने की अनुमति नहीं मिल पाएगी। इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि उनका करियर भी इससे समाप्त हो जाएगा। सुन पर सितंबर 2018 में अपने घर पर फिना ड्रग-टेस्टर्स की एक टीम के साथ अपने ब्लड की शीशियों को नष्ट करने का आरोप लगा था। पढ़ें, 28 साल के सुन और उनकी मां ने कथित तौर पर नमूने लेने के लिए फिना टीम के प्रयासों में हस्तक्षेप किया क्योंकि उन्हें लगा था कि ड्रग-टेस्टर मान्यता प्राप्त या योग्य नहीं थे। सुन पहले भी तीन महीने का बैन झेल चुके हैं , जिसके बाद फिना ने जांच में उन्हें सही पाया था।

No comments:

Post a Comment