Saturday, February 29, 2020

पहला वनडे: क्लासेन की सेंचुरी, सा. अफ्रीका ने AUS को हराया February 29, 2020 at 05:30PM

पार्ल (साउथ अफ्रीका)विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से साउथ अफ्रीका ने यहां पहले वनडे इंटरनैशनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया। क्लासेन ने नाबाद 123 रन की पारी खेली जिससे साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 291 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय तीन विकेट पर 173 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने अपने अंतिम सात विकेट 43 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 45.1 ओवर में 217 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर (25) और कप्तान आरोन फिंच (10) के विकेट जल्द गंवा दिए थे जिसके बाद स्टीव स्मिथ (76) और मार्नस लाबुशाने (41) ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। लुंगी गिडी (30 रन पर 2 विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पविलियन भेजकर साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। देखें, स्मिथ और लाबुशाने ने इसके बाद धीमी बल्लेबाजी की। रन गति बढ़ाने के प्रयास में लाबुशाने ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर कैच थमाया। स्मिथ ने इसके बाद मिशेल मार्श (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन एनगिडी ने मार्श को बोल्ड कर दिया। तीन गेंद बाद एनरिक नोर्त्जे ने स्मिथ को भी पगबाधा किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। इससे पहले साउथ अफ्रीका को क्लासेन और डेविड मिलर (64) ने पांचवें विकेट के लिए 149 रन जोड़कर मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 48 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद पदार्पण कर रहे काइल वेरीने (48) और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर पारी को संभाला। मैन ऑफ द मैच रहे क्लासेन ने 114 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए जबकि मिलर की 70 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा

No comments:

Post a Comment