Saturday, February 29, 2020

T20: टीचर बनीं जेमिमा, बच्चों को सिखा रहीं डांस February 29, 2020 at 01:03AM

नई दिल्ली महिला T20 वर्ल्ड कप में उतरी का अजेय अभियान जारी है। भारत ने शनिवार श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज की है। जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही टीम इंडिया ऐसे में मौज-मस्ती का भी कोई मौका नहीं गंवा रही हैं। मौज-मस्ती करने में सबसे आगे टीम की मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो डांस कर खुद को कूल करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। हाल ही में जेमिमा को ऑस्ट्रेलिया की एक सिक्यॉरिटी गार्ड के साथ डांस करने का विडियो खूब वायरल हुआ था। अब जेमिमा ऑस्ट्रेलियाई बच्चों को डांस सिखा भी रही हैं। आईसीसी ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेमिमा का डांस सिखाने वाला यह विडियो पोस्ट किया है। जेमिमा के डांस वाले ये विडियो देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि क्रिकेट के बाद उनकी सेकंड हॉबी डांस ही है। इस विडियो को पोस्ट करते हुए आईसीसी ने कैप्शन लिखा, 'जेमिमा रोड्रिग्स फिर से डांस कर रही हैं। इस बार अपने मूव्स (स्टेप्स) कुछ बच्चों को सिखा रही हैं।' इस बार डांस विडियो शूट करने से पहले जेमिमा ने प्रफेशनल अंदाज में पहले अपना परिचय कराया और फिर बताया कि उनके साथ टीम की साथी खिलाड़ी हरलीन देओल भी हैं और वे दोनों इन बच्चों को अब डांस सिखाएंगी। इसके बाद एक हिंदी गाने पर जेमिमा इन बच्चों को डांस मूव्स सिखाती हैं, जिन्हें बच्चे भी मस्ती भरे अंदाज में फॉलो करते हैं। 19वर्षीय इस युवा खिलाड़ी का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। आईसीसी ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के अंतिम लीग मैच से पहले यह विडियो अपलोड किया था। बता दें टीम इंडिया ने इस मैच से पहले ही टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि 5 मार्च को टूर्नमेंट के पहले सेमीफाइनल (सिडनी) में टीम इंडिया से कौन सी टीम भिड़ेगी। क्योंकि अभी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में बाकी 3 टीमों का क्वॉलिफाइ करना बाकी है।

No comments:

Post a Comment