Saturday, February 29, 2020

यहां होगा महिलाओं का 'IPL', नई टीम भी जुड़ी February 29, 2020 at 12:34AM

नई दिल्लीबीसीसीआई ने शनिवार को घोषणा की कि महिला टी20 चैलेंजर के तीसरे चरण की मेजबानी जयपुर करेगा जिसमें एक अतिरिक्त टीम में शामिल होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत बीसीसीआई को 2020 महिला टी20 चैलेंज की घोषणा करके खुशी हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘इस चरण में टूर्नमेंट में चौथी टीम जोड़ी जाएगी।’ इस तरह 2020 सत्र में कुल सात मैच होंगे जिन्हें सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्लेऑफ के हफ्ते के दौरान खेला जाएगा। टूर्नमेंट के शुरुआती चरण का आयोजन 2018 में किया गया था। पिछले साल तीन टीमों की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और स्मृति मंधाना थीं। पिछले साल फाइनल के आईपीएल सुपरनोवा ने आईपीएल वेलोसिटी को चार विकेट से हराया था। उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग () की शुरुआत 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाएगा। टूर्नमेंट का पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स के बीच खेला होगा।

No comments:

Post a Comment