Saturday, February 29, 2020

कोरोना वायरस से बचाव, चीनी शटलरों के आने से पहले एहतियात February 29, 2020 at 04:45PM

नई दिल्लीभारत सरकार ने भारतीय बैडमिंटन संघ () के लिए कुछ सवाल भेजे हैं जिसमें चीनी शटलरों के स्वास्थ्य की स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है जिन्हें अगले महीने इंडिया ओपन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली आना है। विदेश मंत्रालय ने संघ से चीनी खिलाड़ियों के बारे में कुछ जानकारी देने के लिए कहा। इसके बाद ही मंत्रालय तोक्यो ओलिंपिक्स क्वॉलिफिकेशन के लिए अहम इस सुपर-500 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चीनी खिलाड़ियों के देश में प्रवेश पर फैसला करेगा। पढ़ें, विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रश्नावली में जो सवाल शामिल किए हैं उनमें- खिलाड़ी और अधिकारी चीन के किस राज्य से हैं, कितने खिलाड़ियों-अधिकारियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया, अन्य देशों से कितने खिलाड़ी-अधिकारी आ रहे हैं... इत्यादि शामिल हैं। संघ ने यह प्रश्नावली मिलने के बाद उन्हें चीनी बैडमिंटन संघ को भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment