Sunday, January 12, 2020

सीम ऑलराउंडर न्यू जीलैंड में अहम होगा: बांगड़ January 12, 2020 at 12:50AM

नई दिल्लीपूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ को लगता है कि न्यू जीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम के लिए सीम गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की मौजूदगी आदर्श होगी। नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली टीम के ज्यादातर सदस्यों को वह शामिल करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऑलराउंडर विजय शंकर को दो टेस्ट वाली सीरीज के लिए टीम में होना चाहिए। शंकर भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए। बांगड़ ने ‘क्रिकइंफो’ से कहा, ‘अगर वे 17 खिलाड़ियों के साथ जाते हैं तो एक रिजर्व बल्लेबाज और ऑलराउंडर के लिए जगह होगी। न्यू जीलैंड की परिस्थितियां सीम गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के लिए आदर्श हैं।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘आप देखो कि कोलिन डि ग्रैंडहोम की मौजूदगी से न्यू जीलैंड टीम पर कैसा प्रभाव पड़ा। इसलिए विजय शंकर जैसा खिलाड़ी इस जगह के लिए आदर्श उम्मीदवार हो सकता है। इसके लिए उन्हें फिट होना चाहिए और अगर वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो इससे टीम में सही संतुलन आ जाएगा।’ बांगड़ ने साथ ही कहा, ‘इससे भारत की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और पांचवां गेंदबाजी विकल्प भी।’ रिजर्व बल्लेबाज के रूप में बांगड़ ने पृथ्वी साव का नाम सुझाया, हालांकि मुंबई का यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण भारत ए के दौरे से हट गया है।

No comments:

Post a Comment