Sunday, January 12, 2020

ड्वेन ब्रावो की 3 साल बाद टी20 टीम में वापसी January 12, 2020 at 07:45PM

सेंट जार्ज (ग्रेनाडा)विश्व टी20 खिताब बचाने की तैयारी में जुटे वेस्ट इंडीज ने को रविवार को टीम में जगह दी। ब्रावो ने कैरेबियाई टीम की ओर से पिछला मैच तीन साल से भी अधिक समय पहले खेला था। दो बार विश्व टी20 जीतने वाली वेस्ट इंडीज की टीम के सदस्य रहे ब्रावो को आयरलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। वेस्ट इंडीज की नजरें अगले टी20 विश्व कप में खिताब बचाने पर टिकी हैं जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में किया जाएगा। ब्रावो पिछली बार वेस्ट इंडीज की ओर से सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेले थे जिसके बाद उन्होंने फ्रैंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए संन्यास ले लिया था। ऑलराउंडर रोवमैन पावेल की भी टीम में वापसी हुई है। आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की तरह टी20 सीरीज से भी टीम के नियमित कप्तान जेसन होल्डर को आराम दिया गया है। टीम की अगुआई करेंगे। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैच 15, 18 और 19 जनवरी को खेले जाएंगे। वेस्ट इंडीज की टीम इस प्रकार है: कायरन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, शेरफाइन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वाल्श और केसरिक विलयम्स।

No comments:

Post a Comment