Sunday, January 12, 2020

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 14 जनवरी से, ये है पूरा शेड्यूल और लाइव टेलिकास्ट की जानकारी January 12, 2020 at 09:21PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच गई। पहला मैच मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में 14 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। उसने पिछले हफ्ते ही श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हराया है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास भी मजबूत टीम है। करीब एक साल पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। उसमें मेहमान टीम को 3-2 से जीत मिली थी। उनके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं। लिहाजा, उन्हें यहां के हालात का बेहतर अंदाजा है। यहां हम आपको इस सीरीज से जुड़ी तमाम जानकारियां दे रहे हैं।

ये है तीन वनडे मैचों का शेड्यूल

14 जनवरी : पहला वनडे। यह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
17 जनवरी : दूसरा वनडे। यह सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
19 जनवरी : तीसरा और आखिरी वनडे। यह बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्शी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा।


लाइव टेलिकास्ट
भारत में आठ टीवी चैनलों पर इन तीनों मैचों का सीधा प्रसारण यानी लाइव टेलिकास्ट होगा। ये हैं- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1, स्टार स्पोर्ट्स बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स तमिल, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 एचडी। ऑस्ट्रेलिया में फॉक्स स्पोर्ट्स और 7प्लस टीवी पर ये मैच लाइव देखे जा सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम के कप्तानी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच होंगे। (फाइल)

No comments:

Post a Comment