Sunday, January 12, 2020

कैफ ने सचिन के साथ फोटो शेयर की, लिखा- मैं सुदामा और वे भगवान कृष्ण January 12, 2020 at 01:31AM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रविवार को सचिन तेंदुलकर के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर की। कैफ ने पोस्ट में खुद को सुदामा और सचिन को भगवान श्रीकृष्ण बताया। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कैफ की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- ‘‘दोस्ती तो दिल से होती है। उसमें कभी अमीरी-गरीबी नहीं होती, तभी तो भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता आज भी प्रासंगिक है।’’

कैफ को क्रिकेट जगत में बेस्ट फील्डर के तौर पर काफी सराहा जाता है। उन्होंने 16 साल के करियर में कई यादगार कैच और रन आउट किए हैं। 13 जुलाई 2018 को कैफ ने संन्यास की घोषणा की थी। कैफ ने 2003 नेटवेस्ट ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार शतकीय पारी खेली थी। इसके दम पर भारत ने वह सीरीज अपने नाम की थी।

कैफ के 2 वनडे और एक टेस्ट शतक

कैफ ने 125 वनडे में 32.01 के औसत से 2,753 और 13 टेस्ट में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 वनडे और एक टेस्ट शतक लगाया। कैफ ने आखिरी वनडे 29 नवंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने जुलाई 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (दाएं) ने सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर की।

No comments:

Post a Comment