Wednesday, December 18, 2019

कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आठवें भारतीय, सचिन ने सबसे ज्यादा 664 मुकाबले खेले December 18, 2019 at 12:09AM

खेल डेस्क. विराट कोहली 400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले आठवें भारतीय और दुनिया के 33वें खिलाड़ी बन गए ।उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 241 वनडे, 84 टेस्ट और 75 टी-20 खेल चुके हैं।

कोहली से पहले सात भारतीय यह कारनामा कर चुके हैं। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में सचिन 664 मैच के साथ पहले स्थान पर हैं।एमएस धोनी (538), राहुल द्रविड़(509), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (424), अनिल कुंबले (403) और युवराज सिंह (402) मैचों के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।

सचिन के बादमहेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा652 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलेखेलने के मामले में सचिन के बाद 652 मैच के साथ श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586) और रिकी पॉन्टिंग(560) मैच खेले हैं।

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे और टी-20) खेलने वाले
खिलाड़ी मैच
सचिन तेंदुलकर 664
कुमार संगकारा 652
सनथ जयसूर्या 594
रिकी पॉन्टिंग 560
महेंद्र सिंह धोनी 538

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। चेन्नई में खेले पहले वनडे में मेहमान टीम ने उसे 8 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। लेकिन कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। (फाइल)

No comments:

Post a Comment