Wednesday, December 18, 2019

India vs West Indies: रोहित की दमदार पारी, लगाया 28वां वनडे शतक December 18, 2019 at 12:51AM

विशाखापत्तनम भारतीय क्रिेकेट टीम के उपकप्तान ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शानदार शतक लगाया। रोहित ने 107 गेंदों पर अपने वनडे करियर की 28वीं सेंचुरी लगाई। बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है। तेंडुलकर ने 1998 में एक कैलेंडर ईयर में 9 शतक लगाए थे। वहीं सौरभ गांगुली ने वर्ष 2000 में सात वनडे सेंचुरी लगाई थीं। वर्ल्ड कप रहा था शानदार रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था। रोहित ने इंग्लैंड में खेले गए 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 5 सेंचुरी लगाई थीं। इससे पहले उन्होंने 12 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 133 रनों की पारी खेली थी। राहुल के साथ साझेदारी रोहित और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने पिछले मैच की असफलता से सीखते हुए दमदार बल्लेबाजी की। लोकेश राहुल ने भी दम दिखाया और अपने वनडे करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई। राहुल 102 रन बनाकर अलजारी जोसफ की गेंद पर रोस्टन चेस के हाथों कैच आउट हुए।

No comments:

Post a Comment