Wednesday, December 18, 2019

सौरव गांगुली ने बेटी के विरोध वाले पोस्ट पर कहा- सना को इस मामले से दूर रखें, वह बहुत छोटी है December 18, 2019 at 07:08PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना (18) ने नागरिकता संशोधन कानून (सीसीए) के विरोध वाली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने इसे हटा लिया था, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर सौरव ने बुधवार को कहा, ‘‘कृपया सना को इन सभी मामलों से दूर रखें। यह पोस्ट सच नहीं है। राजनीति की समझने के लिए अभी वह बहुत छोटी है।’’

सना की वायरल पोस्ट में लिखा है, ‘‘नफरत के आधार पर शुरू होने वाला आंदोलन डर और संघर्ष के माहौल तक ही चलता है। आज जो खुद को मुस्लिम या ईसाई नहीं हैं, सोचकर सुरक्षित समझ रहे हैं, वे मुर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।’’

सना ने पोस्ट में कहा- यहां कोई भी सुरक्षित नहीं

वायरल पोस्ट के मुताबिक, संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) हमेशा से ही उन युवाओं को निशाना बनाता आ रहा है, जो वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं। भविष्य में यह कहेंगे कि महिलाओं को स्कर्ट नहीं पहनना चाहिए, लोगों को मीट नहीं खाना चाहिए, किसी के स्वागत में हाथ मिलाने या किस करने की बजाय जय श्री राम कहना होगा। यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली ने कहा- राजनीति की समझने के लिए सना बहुत छोटी है। उसे सभी विवाद से दूर रखें।

No comments:

Post a Comment