Wednesday, December 18, 2019

दूसरे वनडे में भारत की खराब फील्डिंग, विराट की नसीहत- गेंद को पाने की चाहत से सुधरेगी फील्डिंग December 18, 2019 at 08:25PM

खेल डेस्क. विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 107 रन की शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम की बल्लेबाजी की तारीफ की है। हालांकि खराब फील्डिंग को लेकर उन्होंने टीम को नसीहत भी दी। विराट का कहना है कि हमें ज्यादा अच्छी फील्डिंग करने की जरूरत है और फील्डिंग गेंद को पाने की चाहत पर निर्भर करती है। इसके साथ ही विराट ने नंबर चार पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ की।

मैच के बाद हुए समारोह के दौरान विराट ने कहा, 'हमें फील्डिंग पर ध्यान देना होगा, हमने जिस तरह से कैच छोड़े, उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। फील्डिंग कुछ और नहीं सिर्फ गेंद को पाने की चाहत है। जितना ज्यादा हम इसके मजे लेंगे, उतना ज्यादा फील्डिंग पर भी इसका असर दिखेगा।' उन्होंने कहा, 'कैच लेने में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ये उस स्तर का नहीं है, जिसे हमने सेट किया है। अपना स्तर बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है और उस पर टिके रहना भी। हम दुनिया में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाली टीमों में से एक हैं।'

टीम हासिल कर रही बड़े लक्ष्य

कोहली ने इस बात पर भी खुशी जताई कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भी टीम बड़े लक्ष्य बनाने में सफल हो रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले तीन मैचों के दौरान जो सबसे अच्छी बात हुई वो हमारी बल्लेबाजी रही। हमने फर्स्ट हाफ के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की। इसमें वानखेडे में हुआ मैच और पहले दोनों वनडे शामिल हैं।' विराट के मुताबिक, 'दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना कभी मुद्दा नहीं रहा। लक्ष्य का पीछा करने में अगर हम सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो भी सबसे अच्छी टीमों में से एक हैं। ये देखना हमेशा अच्छा रहता है कि पारी की शुरुआत के वक्त आपने जो स्कोर सोचा था टीम उससे 40-50 रन ज्यादा ही बना रही है।'

हमारी बल्लेबाजी टॉस पर निर्भर नहीं करती

उन्होंने कहा, 'टॉस हारने के बाद भी हमने जिस तरह से पहले बल्लेबाजी की, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा। ये बताता है कि हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं। अगर हम पहले खेलते हैं तो हम विपक्षी टीम को मैच से बाहर कर सकते हैं।'

अय्यर शानदार खेल रहे हैं

नंबर चार पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर को लेकर विराट ने कहा, 'ये (नंबर चार का मुद्दा) जितना बड़ा था, उसे इससे कहीं ज्यादा बड़ा बनाकर पेश किया गया। अगर नंबर चार को लगातार बल्लेबाजी करने का मौका ना मिले तो इससे कोई मदद नहीं मिलेगी। अय्यर उन्हें मिल रहे मौकों का फायदा उठा रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ये काफी पेचीदा पोजिशन है और हमें खुशी है कि एक युवा आया है और खुलकर खेल रहा है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (Ind) vs West Indies (WI): Team India captain Virat Kohli said Wanting the ball will improve fielding

No comments:

Post a Comment