Monday, December 16, 2019

लेसनर ने लिया केन से बदला, इस साल छाए ये मुकाबले December 16, 2019 at 09:37PM

नई दिल्ली साल 2019 में हमने वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंमेंट (WWE) में कई बड़े मुकाबले देखे। रॉ, स्मैकडाउन और एनएक्सटी तीनों में ही अच्छी फाइट्स देखने को मिलीं। इस साल सीठ रोलिंस, ब्रॉक लेसनर, ट्रिपल एच, बटिस्टा जैसे बड़े रेसलर्स के मैच हुए। कुछ मैच ऐसे भी थे जिनमें नतीजे सोच से बिल्कुल विपरीत आए। इसमें द बीस्ट ब्रॉक लेसनर के ही दो मैच शामिल रहे। ब्रॉक लेसनर बनाम सीठ रोलिंस साल 2019 का यह सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। इस मैच में सीठ रोलिंस ने ब्रॉक लेसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट जीती थी। यह बेल्ट साल 2018 के रेसलमेनिया 34 में लेसनर ने रोमन रेंस को हराकर जीती थी। लेकिन इससाल उन्हें यह बेल्ट गंवानी पड़ी थी। केविन ओवंस बनाम शेन मिकमैन अक्टूबर 2019 में केविन ओवंस और शेन मिकमैन के बीच मैच हुआ। दोनों के बीच लेडर मैच हुआ था। इस मैच में जीत हार के साथ-साथ एक शर्त भी रखी गई थी, जिसके मुताबिक, अगर ओवंस जीतते तो उनपर लगा मुकदमा हट जाता और उन्हें फिर से स्मैकडाउन में ले लिया जाता। वहीं अगर शेन हारते तो उन्हें WWE छोड़कर जाना था। मुकाबले में ओवंस की जीत हुई और फिर शेन को WWE छोड़कर जाना पड़ा। ट्रिपल एच बनाम बटिस्टा बटिस्टा ने रिक फ्लेयर के 70वें जन्मदिन के मौके पर उनपर हमला कर दिया था। यह हमला ट्रिपल एच को चिढ़ाने के लिए किया गया था। इसके साथ बटिस्टा ने ट्रिपल एच को आखिरी बार आमना-सामना करने के लिए ललकारा भी था। यह चैलेंज ट्रिपल एच ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद रेसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच और बटिस्टा का मुकाबला हुआ। इसमें ट्रिपल एच ने रिक फ्लेयर की मदद लेकर बटिस्टा को हरा दिया था। इस जीत से पहले ट्रिपल एच का रेसलमेनिया में रेकॉर्ड कोई खास नहीं था। वह 13 मुकाबले हार चुके थे। ब्रॉक लेसनर और केन वेलासगस का मैच इस मैच का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल, लेसनर और केन की पुरानी दुश्मनी थी जो यूएफसी (अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप) से चली आ रही थी। वहां केन ने लेसनर को हराकर चैंपियनशिप जीत ली थी। लेसनर को हराना उस दौरान बड़ी बात थी। फिर लेसनर WWE में लौट गए। लेसनर को फिर से पीटने के लिए केन ने भी WWE जॉइन कर लिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला होने की उम्मीद थी। लोगों को लग रहा था कि केन फिर से लेसनर को पीट सकते हैं।

No comments:

Post a Comment