Monday, December 16, 2019

हर सीजन के दौरान नीलामी में सबसे महंगे बिके भारतीय क्रिकेटर, युवराज को मिल चुके 16 करोड़ रु December 16, 2019 at 01:23AM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन यानी आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। इस दौरान 12 देशों के 332 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे, जिनमें से 186 भारतीय हैं। ऑक्शन के लिए बेस प्राइज के आठ स्लॉट (2 करोड़ रुपए, 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख) निर्धारित किए गए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा कीमत वाले टॉप-3 स्लॉट में हमारे सिर्फ 4 खिलाड़ी ही है, लेकिन इसके बाद भी उम्मीद की जा रही है कि हर सीजन की तरह ही इस बार भी कई भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी और उन्हें अपने बेस प्राइज से कहीं ज्यादा कीमत पर खरीदा जाएगा।

आईपीएल के कुल 12 सीजन हुए हैं और सभी सीजनों को मिलाकर नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले भारतीय की बात करें तो इस मामले में युवराज सिंह टॉप पर हैं। जिन्हें साल 2015 में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रु में खरीदा था। इस खबर में हम हर सीजन के दौरान सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले भारतीय खिलाड़ी और उनकी टीम के बारे में बता रहे हैं। शुरुआती छह सीजन (साल 2013 तक) में नीलामी की कीमत डॉलर में होती थी। जिन्हें 63.67 रु के आधार पर निकाला गया है।

आईपीएल 2008

एमएस धोनी


खिलाड़ी- एमएस धोनी
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कीमत- 9.5 करोड़ रु

आईपीएल 2009
नीलामी में कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था

आईपीएल 2010

मोहम्मद कैफ (फाइल फोटो)


खिलाड़ी- मोहम्मद कैफ
टीम- किंग्स XI पंजाब
कीमत- 1.5 करोड़ रु

आईपीएल 2011

गौतम गंभीर


खिलाड़ी- गौतम गंभीर
टीम- कोलकाता नाइटराइडर्स
कीमत- 14.9 करोड़ रु

आईपीएल 2012

रवींद्र जडेजा


खिलाड़ी- रवींद्र जडेजा
टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कीमत- 12.8 करोड़ रु

आईपीएल 2013

अभिषेक नायर


खिलाड़ी- अभिषेक नायर
टीम- सहारा पुणे वॉरियर्स
कीमत- 4.8 करोड़ रु

आईपीएल 2014

युवराज सिंह


खिलाड़ी- युवराज सिंह
टीम- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
कीमत- 14 करोड़ रु

आईपीएल 2015

युवराज सिंह


खिलाड़ी- युवराज सिंह
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स
कीमत- 16 करोड़ रु

आईपीएल 2016


खिलाड़ी- पवन नेगी
टीम- दिल्ली डेयरडेविल्स
कीमत- 8.5 करोड़ रु

आईपीएल 2017


खिलाड़ी- कर्ण शर्मा
टीम- मुंबई इंडियन्स
कीमत- 3.2 करोड़ रु

आईपीएल 2018


खिलाड़ी- जयदेव उनादकट
टीम- राजस्थान रॉयल्स
कीमत- 11.5 करोड़ रु

आईपीएल 2019


खिलाड़ी- वरुण चक्रवर्ती और
टीम- किंग्स XI पंजाब
कीमत- 8.4 करोड़ रु


खिलाड़ी- जयदेव उनादकट
टीम-राजस्थान रॉयल्स
कीमत- 8.4 करोड़ रु



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साल 2015 में हुए आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज सिंह को 16 करोड़ रु में खरीदा था।

No comments:

Post a Comment