Monday, December 16, 2019

लारा ने कहा- कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वह किसी भी दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे December 15, 2019 at 10:41PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली खेल के प्रति समर्पण के मामले मेंक्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर हैं। वहीं केएल राहुल भी टैलेंट के मामले में भारतीय कप्तान के समकक्ष हैं। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही।

लारा ने कहा,‘‘बल्लेबाजी को अविश्वसनीय स्तर तक ले जाने के लिए वह कोहली के फैन हैं। उन्होंने आगे कहा, यह विराट की तैयारी के अलावा क्रिकेट के प्रति असाधारण समर्पण की भी बात है। मुझे नहीं लगता कि वह (कोहली) केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। लेकिन खुद को तैयार करने में उनका (कोहली) समर्पण ही उन्हें अलग बनाता है।’’

वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली किसी भी दौर की सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह बनाएंगे। फिर वह क्लाइव लॉयड की 70 के दशक की अपराजेय टीम हो या सर डॉन ब्रैडमेन की 1948 की विश्व विजेता टीम। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें किसी भी दौर में छोड़ा नहीं जा सकता। खेल के हर फॉर्मेट में जिसका औसत 50 से ज्यादा हो, ऐसे खिलाड़ी के बारे में कम ही सुना जाता है।

'बेन स्टोक्स की एशेज के हेडिंग्ले टेस्ट की पारी असाधारण थी'
इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की विश्व कप फाइनल और एशेज सीरीज में खेली पारी की भी तारीफ की। उन्होंनेहेडिंग्ले टेस्ट में स्टोक्स की 135 रन की नाबाद पारी के बारे में कहा,‘‘वह असाधारण थी। उसे (स्टोक्स) न सिर्फ उस पारी का बल्कि विश्व कप फाइनल में 84 रन की नाबाद पारी का श्रेय देना चाहिए। पिछले कुछ सालों में स्टोक्स काफी बुरे दौर से गुजरे हैं। इसमें ब्रिस्टल पब विवाद है, जिसमें उन्हें सस्पेंड तक किया गया था। उससे उबरकर एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने(स्टोक्स) वापसी की।’’

लारा नेकहा- टी-20 लीग खेलकर पैसा कमाना बुरा नहीं
वेस्टइंडीज के अधिकतर खिलाड़ियों के टी-20 लीग में खेलने के बारे में उन्होंने कहा, हर क्रिकेटर की अपनी पसंद होती है। 70 के दशक में कैरी पैकर के समय भी ऐसा देखा गया था। यह नई बात नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘हर खिलाड़ी को तो वेस्टइंडीज टीम में मौका नहीं मिलेगा, तो अगर टी-20 लीग खेलकर पैसा कमाने का मौका मिलता है, तो इसमें कोई बुराई नहीं।’’ लारा ने कहा भारतीय क्रिकेट टीम को देखिए,उसके पास आईपीएल है। लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट और बाकी फॉर्मेट को लेकर भी उत्साहित रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लारा ने कहा- कोहली की फिटनेस और मानसिक दृढ़ता असाधारण। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment