Monday, December 16, 2019

CAA विरोध: रणजी के दो मैच पूर्वोत्तर से शिफ्ट December 16, 2019 at 09:14PM

गौरव गुप्ता, मुंबई देश में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) पर अशांति ने क्रिकेट को भी प्रभावित किया है। में विरोध प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने आज (मंगलवार) से शुरू होने वाले रणजी ट्रोफी के दूसरे दौर के प्लेट ग्रुप के दो मैचों को स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। असम बनाम झारखंड मैच को रांची में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह पहले गुवाहाटी में आयोजित किया जाना था। वहीं,अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम मैच को पुडुचेरी के सीकेम स्टेडियम में खेला जाएगा। पुडुचेरी फिलहाल पूर्वोत्तर से दो टीमों की मेजबानी कर रहा है। यह शहर सिक्किम की मेजबानी भी कर रहा है। देखें, बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशंस) सबा करीम ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हमने उस क्षेत्र से केवल दो मैच स्थानांतरित किए हैं। बाकी मैच, जूनियर स्तर पर, पूर्वोत्तर में ही आयोजित हो रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment