Tuesday, December 24, 2019

CA की दशक की बेस्ट वनडे टीम, धोनी हैं कप्तान December 23, 2019 at 09:33PM

नई दिल्लीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दशक की बेस्ट वनडे टीम का चुनाव किया है। टीम में 3 भारतीय खिलाड़ियों को स्थान मिला है, जिसमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान विराट काहली और ओपनर शामिल हैं। को इस टीम का विकेटकीपर और कप्तान चुना गया है। रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि विराट तीसरे नंबर पर हैं। पाक का कोई खिलाड़ी नहीं रोचक बात यह है कि इस टीम में भारत के तो 3 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान से करिश्माई बोलर राशिद खान हैं तो बांग्लादेश से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम में शामिल हैं। साउथ अफ्रीका से एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला को चुना गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ मिशेल स्टार्क ही जगह बना सके हैं। बोलिंग में मलिंगा और बोल्टइंग्लैंड के बेजोड़ बैट्समैन जोश बटलर भी शामिल हैं। बोलिंग में न्यू जीलैंड से ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा को भी इस सम्मानित टीम में जगह दी गई है। चुने गए 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
  • रोहित शर्मा- मैच: 180, रन: 8249, औसत: 53.56, स्ट्राइक-रेट: 90.63, बेस्ट स्कोर: 264, 100s: 28, 50s: 39
  • हाशिम अमला- मैच: 159, रन: 7265, औसत: 49.76, स्ट्राइक-रेट: 89.11, बेस्ट स्कोर: 159, 100s: 26, 50s: 33
  • विराट कोहली- मैच: 227, रन: 11125, औसत: 60.79, स्ट्राइक-रेट: 94.11, बेस्ट स्कोर: 183, 100s: 42, 50s: 52
  • एबी डिविलियर्स- मैच: 135, रन: 6485, औसत: 64.20, स्ट्राइक-रेट: 109.76, बेस्ट स्कोर: 176, 100s: 21, 50s: 33
  • शाकिब अल हसन- मैच: 131, रन: 4276, औसत: 38.87, स्ट्राइक-रेट: 86.07, बेस्ट स्कोर: 124*, 100s: 5, 50s: 35, विकेट: 177, औसत: 30.15, इकॉनमी: 4.72, स्ट्राइक-रेट: 38.2, 5विकेट: 2, बेस्ट बोलिंग: 5-29
  • जोश बटलर- मैच: 142, रन: 3843, औसत: 40.88, स्ट्राइक-रेट: 119.83, बेस्ट स्कोर: 150, 100s: 9, 50s: 20
  • एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)- मैच: 196, रन: 5640, औसत: 50.35, स्ट्राइक-रेट: 85.79, बेस्ट स्कोर: 139*, 100s: 4, 50s: 39, कैच: 170, St: 72
  • राशिद खान- मैच: 71, विकेट: 133, औसत: 18.54, इकॉनमी: 4.16, स्ट्राइक-रेट: 26.70, 5 विकेट: 4, बेस्ट बोलिंग: 7-18
  • मिशेल स्टार्क- मैच: 85, विकेट: 172, औसत: 20.99, इकॉनमी: 5.02, स्ट्राइक-रेट: 25.00, 5 विकेट: 7, बेस्ट बोलिंग: 6-28
  • ट्रेंट बोल्ट- मैच: 89, विकेट: 164, औसत: 25.06, इकॉनमी: 5.05, स्ट्राइक-रेट: 29.70, 5 विकेट: 5, बेस्ट बोलिंग: 7-34
  • लसिथ मलिंगा- मैच: 162, विकेट: 248, औसत: 28.74, इकॉनमी: 5.46, स्ट्राइक-रेट: 31.5, 5 विकेट: 8, बेस्ट बोलिंग: 6-38

No comments:

Post a Comment