Tuesday, December 24, 2019

स्पेनिश लीग के फिर अध्यक्ष बने जेवियर तेबास December 24, 2019 at 02:34AM

मैड्रिड को दोबारा स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा का अध्यक्ष चुना गया है। वह अगले चार साल तक इस पद पर रहेंगे। तेबास ने पिछले साल दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बाद में कहा था कि वह इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई। वह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। लीग ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘ला लीगा के अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही नाम आया और यह नाम सही तरीके से सामने आया इसलिए जेवियर तेबास को अगले चार साल के लिए चुना गया, वह भी बिना अतिरिक्त आम सभा के लिए।’ पढ़ें, 57 साल के तेबास 2013 से इस पर पद पर काबिज हैं। उन्होंने जोस लुइस अस्टियाजारान का स्थान लिया था। उनके बीते 18 महीने रॉयल स्पेनिश फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) और उसके अध्यक्ष लुइस रुबियालेस से विवादों के चलते सुर्खियों में रहे हैं।

No comments:

Post a Comment