Tuesday, December 24, 2019

विराट कोहली के लिए दमदार रहा साल, विजडन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी सराहा December 24, 2019 at 05:12PM

नई दिल्ली दस साल पहले 24 दिसंबर 2009 को ने अपनी पहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी लगाई थी। कोलकाता में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी। और इसके साथ जिस सफर की शुरुआत हुई वह लगातार रफ्तार भर रहा है। इन बरसों में कोहली एक युवा खिलाड़ी से लेकर तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान का सफर तय कर चुके हैं। क्रिकेट की दुनिया में अगर यह कहा जाए कि यह दशक कोहली के नाम रहा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। कोहली ने इन बरसों में अपने करीबी साथी से 5775 अधिक रन बनाए हैं। और तो और अपने करीबी बल्लेबाज से वह 22 शतक आगे रहे। इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं कि कोहली दुनियाभर की टीमों में शामिल रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सराहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को दशक के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी। इसकी कमान कोहली को सौंपी गई। वहीं महेंद्र सिंह धोनी को वनडे इंटरनैशनल टीम का कप्तान बनाया गया। कोहली को वनडे की टीम में जगह भी दी गई। कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। वह फिलहाल सिर्फ रिकी पॉन्टिंग (71) और सचिन तेंडुलकर (100) से पीछे हैं। इसके साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे पॉन्टिंग (27843) और सचिन तेंडुलकर (34357) ही हैं। विजडन की टीम में भी शामिल कोहली को विजडन द्वारा घोषित दशक की टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया है। कोहली के अलावा सिर्फ भारत से सिर्फ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ही इस टीम में जगह मिली है। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 84 मैचों में 7202 रन हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 54.97 का रहा है। इसमें 27 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। भारतीय कप्तान को दशक की वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है। इसमें भारत की ओर से रोहित शर्मा और धोनी को जगह मिली है। 50 ओवरो के प्रारूप में कोहली के नाम 242 मैचों में 11609 रन हैं। इसमें उनका औसत 59.84 का रहा है और 43 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। आईसीसी रैंकिंग में भी दम कोहली ने साल का अंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चोटी के बल्लेबाज के रूप में किया। मंगलवार को जारी की गई रैंकिंग में कोहली के 928 अंक थे। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से 17 अंक आगे रहे। वहीं न्यू जीलैंड के केन विलियमसन के 864 अंक रहे। कोहली वनडे रैंकिंग में भी 887 अंकों के साथ टॉप पर रहे और रोहित शर्मा 873 के साथ दूसरे और बाबर आजम 834 के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

No comments:

Post a Comment