Tuesday, December 24, 2019

4 देशों के टूर्नमेंट पर ICC सदस्यों से बात करने को तैयार ईसीबी December 24, 2019 at 01:00AM

लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को चार देशों के प्रस्तावित टूर्नमेंट पर बीसीसीआई के साथ चर्चा की बात स्वीकार की। इस टूर्नमेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) को हर साल एक बड़े टूर्नमेंट की मेजबानी करने से रोकने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित इस वार्षिक टूर्नमेंट में तीन बड़े देशों (बिग थ्री)- भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया- के अलावा एक और टीम हिस्सा लेगी। वेबसाइट ‘क्रिकइंफो’ को दिए बयान में ईसीबी ने कहा, ‘हम क्रिकेट खेलने वाले अन्य बड़े देशों के अधिकारियों से नियमित रूप से मिलते हैं जिससे कि हमने जो सीखा है उसे साझा किया जा सके और हमारे खेल को प्रभावित करने वाले विषयों पर चर्चा की जा सके।’ पढ़ें, बयान के अनुसार, ‘दिसंबर में बीसीसीआई के साथ हुई बैठक में चार देशों के टूर्नमेंट का मुद्दा उठा था और हमने आईसीसी के अन्य सदस्यों के साथ चर्चा का विकल्प खुला रखा है जिससे कि देखा जा सके कि इस कल्पना को साकार किया जा सकता है या नहीं।’ इस प्रस्तावित टूर्नमेंट की मेजबानी 2021 से बिग थ्री एक-एक करके करेंगे। इसे लेकर हालांकि मत विभाजित हैं। इस टूर्नमेंट से इसमें हिस्सा लेने वाले बोर्ड के राजस्व में इजाफे की उम्मीद है। आईसीसी भी तीन से अधिक टीमों के ऐसे किसी टूर्नमेंट को स्वीकृति नहीं देता जिसका आयोजन वह नहीं करता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पहले ही इस टूर्नमेंट को लेकर अपना पक्ष रख चुके हैं जबकि ईसीबी ने भी इस पर चर्चा होने की बात स्वीकार की है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस विषय पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। पढ़ें, अगर यह टूर्नमेंट अमलीजामा पहनता है तो इससे कैलेंडर और व्यस्त हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को यह मुद्दा उठाया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लैंगर के हवाले से कहा,‘हम सभी समझते हैं कि विश्व क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। मुझे पता है कि इसे लेकर काफी बातचीत होगी, इसके लिए लोग मौजूद हैं। बात करके चीजों को सही करना उनका काम है लेकिन हम सभी को पता है कि कार्यक्रम व्यस्त है।’

No comments:

Post a Comment