Tuesday, December 24, 2019

सीए की दशक की बेस्ट टेस्ट टीम, विराट हैं कप्तान December 23, 2019 at 10:44PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुश खबरी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दशकी बेस्ट वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान किया है। रोचक बात यह है कि दोनों टीमों के कप्तान भारतीय हैं। वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन एमएस धोनी को वनडे कप्तान चुना गया है, जबकि को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस वर्ष को ही देखा जाए तो भारत ने 8 मैच खेले और 7 जीते, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा। टीम की बात करें तो ओपनिंग के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को चुना गया है, जबकि तीसरे नंबर पर न्यू जीलैंड के केन विलियमसन को शामिल किया गया है। स्टेवी स्मिथ और विराट कोहली के अलावा मिडल ऑर्डर में एबी डिविलियर्स को रखा गया है। पढ़ें- ऑलरांडर के बात करें तो बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है, जिन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। गेंदाबाजों में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को भी जगह दी गई है। नाथन लायन के रूप में टीम में इकलौता स्पिन बोलर 11 खिलाड़ियों में मौजूद है। टेस्ट टीमएलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन।

No comments:

Post a Comment