Tuesday, December 24, 2019

प्राइज मनी 14% बढ़ा, पिछले 10 साल में 184% का इजाफा; विजेता को 20 करोड़ रुपए मिलेंगे December 23, 2019 at 09:27PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब प्राइज मनी पर 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह पिछले बार के मुकाबले 13.6 (71 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) फीसदी ज्यादा है। 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपनर में प्राइज मनी के तौर पर करीब 307 करोड़ रुपए (62.5 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) खर्च हुए थे। पिछले 10 में 183.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2011 में प्राइज मनी 123 करोड़ रुपए (25 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर) था।

टूर्नामेंट अगले साल 20 जनवरी से 2 फरवरी तक मेलबर्न में खेला जाएगा। पुरुष और महिला वर्ग के विजेताओं को करीब 20-20 करोड़ रुपए (4.12 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) दिए जाएंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिली ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘हम खेल के सभी स्तरों पर प्राइज मनी में वृद्धि करने में विश्वास रखते हैं। खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलने के पक्ष में हैं।’’

पहले राउंड में बाहर होने पर 44.3 लाख रुपए मिलेंगे
मुख्य ड्रॉ के राउंड एक में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि में भी 20 फीसदी और राउंड दो में 21.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पहले राउंड में बाहर होने वाले खिलाड़ियों को 44.3 लाख (90 हजार ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर) मिलेंगे। वहीं, राउंड दो में बाहर होने वाले प्लेयर्स को 63 लाख रुपए दिए जाएंगे। क्वालिफिकेशन राउंड में बाहर होने पर 9.8 लाख रुपए मिलेंगे। यह पिछली बार से 33 फीसदी ज्यादा है।

पिछली बारओसाका औरजोकोविच चैम्पियन बने थे
टूर्नामेंट में पिछली बार सर्बिया के नोवाक जोकोविच मेन्स सिंगल्स में चैम्पियन बने थे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया था। वुमन्स सिंगल्स में जापान की नाओमी ओसाका चैम्पियन बनी थीं। उन्होंने खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को 7-6, 5-7, 6-4 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछली बार जोकोविच और ओसाका जीते थे। (फाइल)

No comments:

Post a Comment