Tuesday, November 2, 2021

Rizwan Surpasses Virat: मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अब क्रिस गेल का वर्ल्ड रेकॉर्ड दांव पर November 02, 2021 at 07:51AM

अबू धाबीबेजोड़ फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मुकाबले में नामीबिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक बड़े रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टी-20 (इंटरनेशनल सहित) रन बनाने के मामले में रिजवान अब कोहली से आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने 2019 में 1614 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान के नाम फिलहाल नाबाद 79 रनों की पारी के बाद अब 1661 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर यूनिवर्ष बॉस क्रिस गेल का नाम है। कैरेबियाई विस्फोटक ओपनर ने 2015 में 1665 रन ठोके थे। इस तरह रिजवान के पास क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका है। एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • 1665 रन: क्रिस गेल (2015)
  • 1661 रन: मोहम्मद रिजवान (2021) *
  • 1614 रन: विराट कोहली (2016)
  • 1607 रन: बाबर आजम (2019)
मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की वजह से पाकिस्तान ने नामीबिया को 190 रनों का लक्ष्य दिया। टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से एक बार फिर सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 86 गेंद में 113 रनों की लंबी साझेदारी देखने को मिली। जवाब में नामीबिया 5 विकेट पर 144रन तक ही पहुंच सका। इस मैच को पाकिस्तान ने 45 रन से जीता। इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है।

No comments:

Post a Comment