Tuesday, November 2, 2021

PAK vs NAM : पाकिस्तान vs नामीबिया , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 02, 2021 at 02:49AM

अबू धाबीलगातार तीन मैच जीतकर उत्साह से भरी पाकिस्तान की टीम आज नामीबिया के खिलाफ अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पाकिस्तान (Playing XI): मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी। नामीबिया (Playing XI): स्टीफन बार्ड, माइकल वान लिंगेन, क्रेग विलियमस, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जान निकोल लोफ्ती इटन, जान ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेजे स्मिट्स, जेन फ्रेयलिंक, रुबेन ट्रंपलमेन, बेन शिकोंगो। हर बैटर का योगदानभारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया। इन दोनों टीमों के खिलाफ उसकी कुछ कमजोरियां सामने आईं लेकिन इससे उसका जीत का क्रम नहीं टूटा। पाकिस्तान की विश्व कप की तैयारियां अच्छी नहीं रही थीं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिससे उनकी टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिला था लेकिन बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अब तक टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर और मोहम्मद रिजवान नहीं चलते हैं तो उनका मध्यक्रम जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहता है और यदि उनसे भी काम नहीं चलता तो लंबे शॉट जड़ने में माहिर आसिफ अली मैच जिताने के लिए तैयार रहते हैं। टीम को हालांकि अनुभवी मोहम्मद हफीज से अच्छे स्कोर की दरकार होगी। वह शीर्ष छह में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अब तक उपयोगी योगदान नहीं दिया है। गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम इतनी मजबूत नजर आती है कि लगता नहीं कि नामीबिया के बल्लेबाज उसका सामना कर पाएंगे। उसके गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को वापसी का मौका दिया था लेकिन नामीबिया के खिलाफ वह ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहेंगे। कप्तान करना चाहते हैं उलटफेर पिछले मैच में अफगानिस्तान से हार झेलने वाला नामीबिया के लिए यह बड़ा मैच होगा और वह एक चोटी की टीम को अपनी तरफ से कड़ी चुनौती देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ नामीबिया के छह विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे और पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। यह निश्चित तौर पर नामीबिया के लिए चिंता का विषय होगा। नामीबिया सुपर-12 में जगह बनाकर पहले ही दिल जीत चुका है लेकिन कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम उलटफेर करने पर ध्यान दे रही है। इरास्मस ने कहा, ‘हम चुनौती से वाकिफ हैं। हमें इस स्तर पर पहुंचने का फायदा उठाना होगा। यह भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।’ नंबर्स गेम:18 साल बाद इन दो टीमों के बीच कोई इंटरनैशनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों के बीच एकमात्र भिड़ंत 2003 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी। पाकिस्तान ने वह मैच 171 रन से जीता था संभावित प्लेइंग XI: पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी नामीबिया: क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीस, माइकल वान लिंगेन, जेजे स्मिट, यान फ्रीलिंक, पिक्की या फ्रांस, निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रंपलमन, बर्नार्ड शोल्ट्ज। पिच का हालइस पिच पर मुख्य राउंड के चार मुकाबले खेले गए हैं जहां तीन बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यहां खेले गए पिछले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 160 का स्कोर छुआ था। लेकिन दूसरी कोई भी टीम यहां पहले बैटिंग करते हुए 124 से ज्यादा रन नहीं बना सकी है। मौजूदा टॉप परफॉर्मर पाकिस्तान- बैट्समैन: बाबर आजम (3 मैच, 128 रन, स्ट्राइकरेट 116.36) बोलर: हारिस राउफ (मैच 3, विकेट 6, इकॉ. 7.00) नामीबिया- बैट्समैन: डेविड वीस (5 मैच, 142 रन, स्ट्राइकरेट 135.23) बोलर: यान फ्रीलिंक (5 मैच, 7 विकेट, इकॉ. 7.15)

No comments:

Post a Comment