Tuesday, November 2, 2021

विक्रम राठौड़ ने दोबारा किया बैटिंग कोच के अप्लाई, खुद बताई इसकी वजह November 02, 2021 at 12:41AM

अबु धाबीभारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को पुष्टि की कि उन्होंने इस पद के लिए फिर से आवेदन कर दिया है क्योंकि उनका मानना है कि अभी बहुत काम करना बाकी है । मौजूदा सहयोगी स्टाफ में से राठौड़ अकेले हैं जो फिर से पद संभालना चाहते हैं। मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने फिर से आवेदन नहीं किया है। राठौड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच से पहले कहा, ‘मैने बल्लेबाजी कोच के पद के लिए आवेदन किया है। मौका मिलता है तो अभी काफी काम बाकी है।’ वह 2019 में संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बने थे। उनका कार्यकाल टी20 विश्व कप 2021 तक का था। उनके बल्लेबाजी कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराया। राठौड़ ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेलकर 131 और 193 रन बनाए हैं। उन्होंने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 11473 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि यह प्रेस कांफ्रेंस विश्व कप के लिए है लेकिन मैं इस सवाल का जवाब दूंगा। भारतीय टीम के साथ अनुभव शानदार रहा। इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने में मजा आया।’

No comments:

Post a Comment