Tuesday, November 2, 2021

बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने रोहित और धवन के रेकॉर्ड को किया ध्वस्त November 02, 2021 at 07:20AM

अबुधाबी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Babar Azam-Mohammad Rizwan) ने टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में नामीबिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। बाबर और रिजवान टी20 इंटरनैशनल में 5वीं बार शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। खास बात यह है कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने इसी साल (2021) पांचों शतकीय साझेदारी की है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा (Shikhar Dhwan-Rohit Sharma) व न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के नाम 4-4 बार शतकीय साझेदारी का रेकॉर्ड है। बतौर कप्तान बाबर ने 14वीं फिफ्टी जड़ी बाबर आजम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार 50 प्लस स्कोर करने वाले कप्तान बन गए हैं। टेस्ट में यह रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बतौर कप्तान 51 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया है वही वनडे में यह रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने वनडे इंटरनैशनल में बतौर कप्तान 73 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 189 रन बनाए मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के अर्धशतक व दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने दो विकेट पर 189 रन बनाए। रिजवान ने 50 गेंद में चार छक्कों और आठ चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेलने के अलावा बाबर (70) के साथ पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़कर पाकिस्तान को एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। बाबर और रिजवान ने भारत के खिलाफ भी की थी शतकीय साझेदारी बाबर ने 49 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। बाबर और रिजवान ने भारत के खिलाफ पहले मैच में भी अटूट शतकीय साझेदारी की थी। मोहम्मद हफीज ने भी नाबाद 32 रन की पारी खेली और रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 4.2 ओवर में 67 रन की अटूट साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment