Tuesday, November 2, 2021

Video: आखिरी ओवर में कहर बनकर टूटे रिजवान, लगातार 5 गेंदों में ठोकी बाउंड्री November 02, 2021 at 07:11AM

अबू धाबी (79) का बल्ला टी-20 वर्ल्ड कप में खूब बरस रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में मंगलवार को शेख जायद स्टेडियम में नामीबिया के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेली। इस दौरान आखिरी ओवर में उनका तूफान देखने को मिला। उन्होंने नामीबिया के युवा गेंदबाज की जमकर खबर ली और 24 रन ठोके। रिजवान ने इस दौरान पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का और इसके बाद तीसरी, चौथी और 5वीं गेंद पर हैट्रिक चौके जड़े। आखिरी गेंद पर भी उन्होंने करारा कवर ड्राइव लगाया, लेकिन फील्डर ने गेंद रोकने में कामयाबी हासिल की। इस तरह उन्होंने 6 गेंदों में दो दर्जन रन ठोक डाले। इस मोमेंट का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की वजह से पाकिस्तान ने नामीबिया को 190 रनों का लक्ष्य दिया। टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टीम की ओर से एक बार फिर सलामी जोड़ी के रूप में कप्तान बाबर आजम और रिजवान के बीच 86 गेंद में 113 रनों की लंबी साझेदारी देखने को मिली। नामीबिया की ओर से डेविड विसे और जान फ्रिलिंक को एक-एक विकेट मिला। इनके अलावा टीम के अन्य गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों को झटका देने में नाकाम रहे।

No comments:

Post a Comment