Tuesday, November 2, 2021

'इन्हें लगता है कि बस IPL काफी है, इंटरनैशनल क्रिकेट को सीरयस नहीं लेते', टीम इंडिया पर भड़के वसीम अकरम November 02, 2021 at 12:43AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लगता है कि भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमित ओवरों के क्रिकेट को नजरअंदाज किया है। और इसी का नतीजा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उनका प्रदर्शन खराब रहा है। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत ने इस वर्ल्ड कप से पहले भारत ने सीमित ओवरों में आखिरी बड़ी इंटरनैशनल सीरीज मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। हालांकि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लिया था लेकिन वसीम अकरम का कहना है कि यह कहीं से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के स्तर का मुकाबला नहीं कर सकते है। वर्ल्ड कप तो छोड़ ही दीजिए। अकरम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद ए स्पोर्टस पर बातचीत से कहा, 'भारत ने अपने सभी सीनियर प्लेयर्स के साथ आखिरी लिमिटेड ओवर सीरीज मार्च में खेली थी। तो इससे पता चलता है कि वे अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्हें लगता है कि आईपीएल खेलना ही काफी है। आप दुनिया में चाहे कितना भी लीग क्रिकेट खेल लें। लीग क्रिकेट में आपको विपक्षी टीम में एक या दो ही अच्छे बोलर ही मिलते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको सभी पांच अच्छे गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है।' अकरम की बात पर ध्यान दें तो भारत ने जुलाई में श्रीलंका में तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले थे। हालांकि इस सीरीज में भारत के सीनियर प्लेयर्स की संख्या बहुत कम थी और इसमें युवाओं को ही तरजीह दी गई थी। भारत के सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे थे रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम रह गई हैं। अकरम ने कहा कि टॉस हारने से भारत को काफी नुकसान हुआ। इसके बाद टीम मैनेजमेंट का रोहित शर्मा को नंबर तीन पर भेजने का फैसला भी सही नहीं था। उन्होंने कहा, 'यह कोई अच्छा मैच नहीं था। यह एकतरफा मुकाबला हुआ। भारत ने कई गलतियां कीं। जब टीम टॉस हारी, तो मुझे लगा उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से झटका लगा था। इसके बाद इस करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा को नंबर तीन पर भेजना सबसे बड़ी गलती थी। उस खिलाड़ी की टी20 इंटरनैशनल में बतौर ओपनर चार सेंचुरी हैं। वे इशान किशन को नंबर तीन पर भेज सकते थे। यहीं से टीम ने पैनिक बटन दबा दिया था।'

No comments:

Post a Comment