Tuesday, November 2, 2021

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की राह नहीं आसान, कब और कहां देखें लाइव मैच November 02, 2021 at 02:46AM

नई दिल्ली भारत और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें (India vs Afghanistan T20 World Cup) सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में बुधवार को अबु धाबी में आमने सामने होंगी। कोहली एंड कंपनी को सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है। टीम इंडिया अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। पहले मैच में पाकिस्तान ने जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया। भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे। शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए हैं। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और केएल राहुल का बल्ला अब तक शांत है। भारत और अफगानिस्तान (Ind vs Afg T20) की टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 में कब होगी टक्कर ? भारत और अफगानिस्तान की टीमों के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले बुधवार (3 नवंबर) को भिड़ंत होगी। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा? भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच अबु धाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और अफगानिस्तान का मैच कितने बजे से खेला जाएगा? भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेले जाएगा। भारत और अफगानिस्तान के मैच में कितने बजे होगा टॉस ? भारत और अफगानिस्तान मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (ind vs afg t20 live match on tv) कहां देखें? भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। भारत और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? भारत और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार ( Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं। भारतीय स्क्वॉड विराट कोहली (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव। अफगानिस्तान का स्क्वॉड मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, फरीद अहमद, गुलबदीन नायब, हामिद हसन, हश्मतुल्लाह शहीदी, हजरतुल्लाह जजई, करीम जन्नत, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल-हक, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान और उस्मान गनी।

No comments:

Post a Comment