Friday, April 2, 2021

आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की जीत को देख शोएब अख्तर ने कुछ यूं किया रिएक्ट April 02, 2021 at 05:55PM

बाबर आजम (103 ) और इमाम उल हक (70 ) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शादाब खान ने अहम मुकाम पर 30 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इन सबकी मेहनत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए।पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत पर सोशल मीडिया में जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पूर्व पेसर सोहैल तनवीर ने टीम की जीत पर खुशी जताई है।

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मेहमान पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य रखा था।


South Africa vs Pakistan ODI : आखिरी गेंद पर पाकिस्तान की जीत को देख शोएब अख्तर के मुंह से निकला वॉव! बोले- रोमांचक बना ही दिया

बाबर आजम (103 ) और इमाम उल हक (70 ) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम आसानी से जीत हासिल करती दिख रही थी लेकिन अंतिम समय में मेजबान गेंदबाजों ने नकेल कसते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने भी 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शादाब खान ने अहम मुकाम पर 30 गेदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली। इन सबकी मेहनत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्त्जे ने 51 रन देकर 4 विकेट लिए।

पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत पर सोशल मीडिया में जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर, ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पूर्व पेसर सोहैल तनवीर ने टीम की जीत पर खुशी जताई है।



No comments:

Post a Comment