Friday, April 2, 2021

सचिन अस्पताल में, पाकिस्तान से आया अकरम का संदेश- आपने तो धुरंधरों के छक्के छुड़ाए हैं April 02, 2021 at 01:06AM

नई दिल्लीएक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम 2011 विश्व कप की शानदार खिताबी जीत की 10वीं सालगिरह का जश्न मना रही है वहीं उस टीम का हिस्सा रहे भारत के महानतम क्रिकेट स्टार सचिन तेंडुलकर ( Positive) को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। सचिन 6 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सचिन के हॉस्पिटलाइज होते ही पूरी दुनिया से उनकी सलामती की दुआ मांगी जा रही है। इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram On Sachin Tendulkar) ने सचिन तेंडुलकर के डेब्यू सीरीज को याद किया है। उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में आपने उस 16 वर्ष की छोटी उम्र में बड़े-बड़े धुरंधरों के छक्के छुड़ा दिए थे उसी तरह कोविड को भी बाउंड्री पार भेजेंगे और जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे। महान गेंदबाज ने मास्टर को फाइटर करार देते हुए लिखा- जब आप 16 साल के थे, तब भी आपने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की हिम्मत और हौसले के साथ संघर्ष किया... मुझे यकीन है कि आप कोविड-19 को सिक्स को भी छक्का मारेंगे! जल्द ही उबर जाओ मास्टर। उन्होंने सचिन से वर्ल्ड कप जीत के 10वीं सालगिरह का जश्न अनोखे अंदाज में मनाने की सलाह देते हुए लिखा- डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ भारत की विश्व कप 2011 की वर्षगांठ मनाएंगे तो बहुत अच्छा होगा... मुझे एक तस्वीर भेजें। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने आज ही के दिन 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उस वक्त वह सिर्फ उम्र 16 वर्ष 205 दिन थे। उन्होंने अपने पहले मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए थे, जिसमें दो चौके शामिल थे। मैच में पाकिस्तान के उस वक्त के सबसे घातक गेंदबाज माने वाले वकार यूनिस, अब्दुल कादिर और खुद वसीम अकरम जैसे धुरंधर सचिन को बोलिंग की थी। बच्चे से दिखने वाले सचिन ने डेब्यू सीरीज में अपनी बैटिंग स्किल से हर किसी को हैरान किया था।

No comments:

Post a Comment