Friday, April 2, 2021

पाकिस्तानी फील्डर का हवा हवाई कैच, भारी मन से पविलियन लौटा बल्लेबाज April 02, 2021 at 05:30PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs Pakistan 1st ODI) को 3 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सेंचुरियन में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रासी वान डेर डुसेन के 123 और डेविड मिलर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 273 रन बनाए थे। जवाब पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने में सफल रही। बाबर ने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 104 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। बाबर ने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया। उन्होंने 13वीं वनडे सेंचुरी 76वीं इनिंग में पूरी की। रेकॉर्ड पर नजर डालें तो यह पुरुषों की वनडे क्रिकेट में सबसे तेज है, जबकि ओवरऑल बाबर ने महिला क्रिकेटर मेग लेनिंग के रेकॉर्ड की बराबरी की।ओपनर इमाम उल हक 70 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से पेसर शाहीन शाह आफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस रउफ ने दो दो विकेट निकाले। अशरफ ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा लो कैच इस मुकाबले में पाकिस्तानी फील्डर फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) का लो कैच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। दक्षिण अफ्रीकी पारी के सातवें ओवर में बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने आफरीदी की गेंद को फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर देरी से आई और हवा में मिड ऑन की ओर चली गई। इसके बाद फहीम अशरफ ने हवा में डाइव लगाते हुए कैच कर लिया। कुछ समय के लिए मार्करम को भी विश्वास नहीं हुआ कि वह आउट हो गए हैं। अशरफ के कैच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मार्करम ने 23 गेंदों पर 19 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। सीरीज का दूसरा वनडे 4 अप्रैल को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment