Friday, April 2, 2021

आईपीएल से बाहर हो चुके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को April 01, 2021 at 08:58PM

मुंबई कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी दो मैच और इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 14) से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की सर्जरी आठ अप्रैल को होगी। यह 26 साल का खिलाड़ी पुणे में 23 मार्च को खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में जॉनी बेयरस्टो के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हुआ था। पढ़ें : चोटिल होने के बाद वह काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ' श्रेयस (अय्यर) के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा।' अय्यर लगभग चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे। उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलने का करार किया था। चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नमेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है। पढ़ें : अय्यर ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, 'वे कहते हैं, जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी उतनी ही मजबूत होगी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। दिल की गहराई से आप सब का शुक्रिया।' अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची थी। नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिये ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment