Friday, April 2, 2021

वानखेड़े स्टेडियम के 8 ग्राउंड्समैन कोरोना की चपेट में, मचा हड़कंप April 02, 2021 at 04:39PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से देश के 6 अलग अलग शहरों में होगा। कोविड-19 (COVID-19) की वजह से इस टी20 लीग का पिछला सीजन यूएई में हुआ था। लीग अभी शुरू भी नहीं हुई कि कोरोना (Coronavirus) के मामले सामने आने लगे हैं। 10 मैचों का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होना है खबर है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) के आठ ग्राउंड स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस स्टेडियम में 10 से लेकर 25 अप्रैल तक आईपीएल के 10 मैचों का आयोजन होना है। 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों को हुआ था आरटी-पीसीआर टेस्ट 'द हिंदू' के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम के सभी 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट पिछले सप्ताह हुआ था। इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट 26 मार्च को आ गई थी जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। एक अप्रैल को 5 अन्य लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पहले दौर में जो ग्राउंड स्टाफ पॉजिटिव पाए गए थे उसके बाद अन्य को उनसे अलग किया गया था या नहीं। आईपीएल के आयोजन से कुछ ही दिन पहले इस तरह के मामले आने से बोर्ड भी सकते में है। नीतीश राणा भी हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित टूर्नमेंट के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) से 9 अप्रैल को चेन्नै में होगा। इससे पहले हाल में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इस समय देश में कोराना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं खासकर महाराष्ट्र और मुंबई में। आईपीएल के 14वें एडिशन में लीग स्तर पर कुल 56 मैच खेले जाने हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment