Friday, April 2, 2021

सचिन तेंडुलकर अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले हुए थे कोरोना से संक्रमित April 01, 2021 at 07:58PM

नई दिल्ली दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह दिन पहले सचिन कोरोना से संक्रमित हुए थे। उन्होंने हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) की कप्तानी की थी। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। तेंदुलकर ने लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आभार। चिकित्सा सलाह के तहत एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मुझे उम्मीद है कि कुछ दिनों में मैं घर वापस लौट जाऊंगा। सभी अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।' तेंदुलकर को 27 मार्च को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था और इसके बाद वह घर में ही क्वारंटीन में थे। तेंडुलकर सहित इंडिया लीजेंड्स के 4 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के बाद युसूफ पठान और अब इरफान पठान भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इरफान पठान भी हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेले थे। अख्तर ने जल्द स्वस्थ होने की दुआ की थी हाल में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सचिन तेंडुलकर को जल्द कोरोना से रिकवर होने की दुआ की थी। अख्तर ने ट्वीट कर सचिन के जल्दी ठीक होने की दुआ की थी। सचिन ने पिछले सप्ताह बताया था कि वह कोविड-19 पॉजीटिव हो गए हैं। उन्होंने बताया था कि वह घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने अपने परिवार के बाकी सदस्यों के कोरोना नेगेटिव आने की भी जानकारी दी थी।

No comments:

Post a Comment