Wednesday, February 3, 2021

शमी को बेटी की जिंदगी से 'बेदखल' करने की तैयारी? हसीन जहां ने उठाया यह कदम February 03, 2021 at 05:50AM

हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है।

भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) अपनी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। हसीन जहां ने एक बड़ा कदम उठाया है और ऐसा लगता है कि उन्होंने शमी को बेटी आयरा की जिंदगी से 'बेदखल' करने की तैयारी कर ली है।


बेटी आयरा की जिंदगी से मोहम्मद शमी को 'बेदखल' करने की तैयारी? हसीन जहां ने दिया अपना सरनेम

हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है।



बेटी ​आयरा को दिया अपना सरनेम
बेटी ​आयरा को दिया अपना सरनेम

हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा के नाम के आगे से शमी का सरनेम हटाकर अपना सरनेम लगा दिया है। हसीन ने अपनी बेटी का नाम आयरा जहां रखा है। इस फैसले से काफी लोग सोशल मीडिया पर ही कह रहे हैं कि वह शमी को बेटी से दूर करने की तैयारी कर रही हैं।



​IPL चीयरलीडर थीं हसीन, 2014 में हुई शादी
​IPL चीयरलीडर थीं हसीन, 2014 में हुई शादी

हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए आईपीएल में चीयरलीडर के तौर पर जुड़ी हुई थीं। इसी दौरान हसीन की मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई। बाद में दोनों की मुलाकातों का दौर चला और शमी ने घरवालों की बात नहीं मानते हुए हसीन जहां से 2014 में शादी कर ली। इसी दौरान उनकी एक बेटी भी हुई, जिसका नाम आयरा रखा गया।



हसीन ने ​शमी पर घरेलू हिंसा का लगाया था आरोप
हसीन ने ​शमी पर घरेलू हिंसा का लगाया था आरोप

हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि शमी का उनके अलावा किसी और के साथ भी अफेयर है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था और दोनों फिलहाल अलग रह रहे हैं।



इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल पाएंगे शमी
इंग्लैंड सीरीज में नहीं खेल पाएंगे शमी

पेसर मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वह चोट से जूझ रहे हैं। शमी ने करियर में अभी तक 50 टेस्ट, 79 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वह पिछले दिसंबर में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ एडिलेड में टेस्ट मैच का हिस्सा थे।



No comments:

Post a Comment